प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को प्रदेश का मुख्‍यमंत्री चुना गया है। सोमवार को दिन भर चली गहमागहमी के बाद प्रमोद सावंत को रात 1:50 बजे राज्‍यपाल मृदुला स‍िन्‍हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई तथा महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदिन धवलीकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। विजय सरदेसाई और सुदिन धवलीकर राज्‍य के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। इसके अलावा 11 और विधायकों ने मंत्र‍िपद की शपथ ली। मंत्र‍िपद की शपथ लेने वाले विधायकों में मनोहर अजगांवकर, रोहन खवटे, जयेश सलगांवकर, विश्‍वजीत राणे, मावेन गुडीनो शामिल रहे। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीनो विधायकों ने मंत्र‍िपद की शपथ ली। साथ ही गोविंद गावड़े, विनोद पालेकर, मिलिंद नाइक और नीलेश कोबराल ने मंत्र‍िपद की शपथ ली।