एमपी के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस घोषणा के बाद प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा।

वित्त विभाग के आदेश में कहा गया है कि 22 अगस्त, 2022 द्वारा राज्य शासन के शासकीय सेवकों को 1 अगस्त, 2022 (भुगतान माह सितम्बर, 2022 ) से सातवें वेतनमान में 34 प्रतिशत की दर से महगाई भत्ता दिया जा रहा है।

राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त दरों में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये 38 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जाये। इस वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2023 से (भुगतान माह फरवरी, 2023) कुल 38 प्रतिशत हो जायेगी।