एमपी के स्कूलों में भी लागू किया जाए 5 कार्य दिवस का सप्ताह

मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त महामोर्चा ने जिला परियोजना समन्वयक के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि एनपीएस बन्द कर ओपीएस प्रारंभ किया जाये, केन्द्र के सामान महंगाई भत्ता शीघ्र प्रदान किया जायें।

इसके अलावा मांग की गई कि संकुल व कार्यालय स्तर पर प्रभारी व्यवस्था समाप्त की जाये, उपस्थिति पंजी के रजिस्टर की फोटो तत्काल बन्द किया जायें, कार्यालय में जिस प्रकार कार्य दिवस 5 दिवस का किया गया है, उसी प्रकार स्कूलों में कार्य दिवस 5 दिवस का किया जायें, अधिक दर्ज संख्या वाली शालाओं के शिक्षकों नवसाक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक संकुल समन्वयक से हटाकर न्यूनतम दर्ज वाली शालाओं के शिक्षकों को उक्त कार्य में रखा जायें।

संघ मांग करता है उक्त मांगों का शीघ्र समाधान कर अध्यापकों को राहत प्रदान की जायें। इस दौरान उदित भदोरिया, प्रमोद तिवारी, अवधेश तिवारी, मनोज सेन, सुनील राय, विनय नामदेव, प्रियांशु शुक्ला, कृष्णकांत यादव, श्याम नारायण तिवारी, महेश कोरी, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, विष्णु पाण्डे, श्याम सुन्दर तिवारी, पवन ताम्रकार, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।