विद्युत कंपनियों के अनुकंपा आश्रितों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे को पत्र लिखकर प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों के सभी दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही मप्रविमं अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के प्रदेश संयोजक असगर खान के नेतृत्व में विनोद केवट, राकेश यादव, हेमराज यादव, संजय कुशवाहा, ललित चौहान, अमित हरोडे आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर अनुकंपा आश्रितों के प्रकरणों में मदद की गुहार लगाई थी।

अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के दिवगंत कर्मियों की अनुकम्पा नियुक्ति 1 सितम्बर 2000 से प्रतिबंधित की गई। पश्चात् वर्ष 2014 में इस विषय पर आदेश जारी कर 15 नवम्बर 2000 से 10 अप्रैल 2012 के मध्य के विशेष प्रकरणों, दुर्घटना में मृत्यु आदि में अनुकम्पा नियुक्ति के निर्देश हुए।

उपरोक्त व्यवस्था के कारण 15 नवम्बर  2000 के पूर्व के लगभग 450 प्रकरणों एवं 15 नवम्बर , 2000 से 10 अप्रैल 2012 के मध्य के शेष प्रकरणों में दिवंगत कर्मियों के परिजन अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निरंतर मांग कर रहे हैं। उर्जा विभाग के उक्त निर्णयों के कारण दिवंगत विद्युतकर्मिर्यों के परिवार पीड़ित एवं परेशान हैं।

उन्होंने लिखा कि दिवंगतकर्मियों के पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए इस विषय पर विचार कर कर्मचारी हितैषी निर्णय लिये जाने की आवश्यकता है। पीड़ित परिजनों के पक्ष में कोई निर्णय निश्चित ही उन्हें राहत प्रदान करेगा। अतः मेरा आपसे आग्रह है कि दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त हो सके इस हेतु अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में प्रचलित प्रावधानों में संशोधन करने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। कृपया मुझे अवगत करावें ।