बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गए तीन लाइन कर्मियों पर प्राणघातक हमला, कर्मचारी संघ ने की कार्यवाही की मांग

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर रीजन के अंतर्गत लखनादौन के ग्राम खैरे शिकारा में बिजली उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गए एक महिला लाइन कर्मी सहित तीन लाइन कर्मियों एवं ड्राइवर पर बकायादार ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्राणघातक हमला कर दिया।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लखनादौन में तीन लाइन कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला किया गया है।

उन्होंने बताया कि लखनादौन के ग्राम खैरे शिकारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता महेश राजपूत पर 39 हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था। जिसकी वसूली के लिए लाइन कर्मचारी शुभम श्रीवास्तव, धनराज यादव, ड्राइवर महेंद्र यादव और महिला लाइन कर्मी बबीता दुबे गई थी।

इस दौरान बकायादार ने बकाया बिजली बिल जमा करने में आनाकानी की, जिसके बाद उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस पर महेश राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों लाइन कर्मियों पर प्राणघातक हमला कर दिया। इसमें शुभम श्रीवास्तव को अत्यधिक चोटें पहुंची हैं। तीनों लाइन कर्मियों एवं ड्राइवर को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है।

तकनीकी कर्मचारी संघ के एसके मौर्या, रमेश रजक, केएन लोखंडे, जेके कोष्ठा, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, शशि उपाध्याय, अरुण मालवीय, इन्द्र पाल, पीके मिश्रा, दशरथ शर्मा, अजय कश्यप, मदन पटेल, अमीन अंसारी आदि ने लाइन कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कारवाही करने की मांग की है।