WCRMS व NFIR की बड़ी जीत,रेलवे बोर्ड ने आगे बढ़ाई पीटीओ की तिथि

एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉ एम राघवैया एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर द्वारा रेलवे बोर्ड को लिखे गए पत्र के आधार पर रेलवे बोर्ड द्वारा आज 16 नवंबर को CRMS व WCRMS की मुख्य मांग, जिसमें पास एवं पीटीओ के ऑनलाइन मिलने की डेट को और आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था।

रेलवे मज़दूर संघ के प्रवक्ता एवं कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि इस मांग पर रेलवे बोर्ड द्वारा कार्रवाई करते हुए यह निर्णय दिया गया है कि HRMS की साइड से मिलने वाले ऑनलाइन पास एवं पीटीओ की तिथि को रेलवे कर्मचारियों के लिए और आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक किया गया है।

साथ ही रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए यह 31 मार्च 2021 तक किया गया है, जिससे कि जब तक ऑनलाइन पास एवं पीटीओ की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक यह फिजिकली पेपर द्वारा पास एवं पीटीओ बनाकर उस पर यात्रा किया जाना संभव हो सके।

WCRMS के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर एवं जनरल सेक्रेटरी अशोक शर्मा द्वारा यह मुख्य मांग NFIR के जनरल सेक्रेटरी के समक्ष रखी गई, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड के समक्ष यह प्रस्ताव रखा और समस्त कर्मचारियों के लिए यह मांग रेलवे बोर्ड के समक्ष रखी और इस पर विजय प्राप्त की। यह फिजिकल पास एवं पीटीओ जारी करने की तिथि से उस समय तक के लिए मान्य होंगे जितने समय तक अभी मान्य किए जाते हैं।