रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के आहवान पर संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के निर्देश पर समूचे भारतीय रेल में लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन के आगे केन्द्र सरकार ने अंततः आज बुधवार को दोपहर के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों सहित, रेल कर्मचारियों को विगत वर्ष की भांति बोनस देने की घोषणा की है।

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि मजदूरों के संघर्ष से ही बोनस की घोषणा करने सरकार विवश हुई अन्यथा सरकार कोरोना की आड़ में रेल कर्मियों के बोनस को डकारने की साजिश कर रही थी।

डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर और महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया की एनएफआईआर, डब्ल्यूसीआरएमएस के लगातार संघर्ष के बाद रेल कर्मचारियों को पिछले वर्ष की तरह 78 दिनों की गणना के अनुसार 17,951 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा और दुर्गा पूजा के पूर्व खाते में आ जायेगा।

संघ प्रवक्ता व कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने कहा कि एनएफआईआर व डब्ल्यूसीआरएमएस के लगातार संघर्ष और मजदूर एकता शक्ति की वजह से ही बोनस की सुखद सौगात मिली है।