सीएम शिवराज सिंह का कमलनाथ पर प्रहार: कहा मौत में खोज रहे राजनीति के अवसर

MP Government Employees

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में दिनोंरात मेहनत करके कोविड-19 के संकट से जनता को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कमलनाथ जी आप मौत में राजनीति का अवसर खोज रहे हो।

उन्होंने कहा कि एक भी मृत्यु दुखद होती है, लेकिन मौत कहां नहीं हुई? राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र या दुनिया के बाकी देशों में नहीं हुई? एक-एक मौत मेरे दिल पर बोझ है और हम पीड़ित परिवारों की हरसंभव सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आप आग लगा दो जैसे बयान दे रहो हो, जैसे आपको मौका मिल गया हो। सीएम चौहान ने कहा कि मौत आपको व्यथित नहीं करती, ज्यादा मौतों में आपको अवसर दिखता है। मैं इस तरह की सोच की कड़ी निंदा करता हूं।

सीएम चौहान ने कहा कि हम प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को दिनोंरात नियंत्रित करने में लगे हुए हैं और मुझे आशा थी कि राष्ट्रीय संकट में सभी राजनैतिक दल एक होंगे। लेकिन मुझे कहते हुए बेहद तकलीफ है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी देश और प्रदेश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण अब पूरी तरह से नियंत्रित है। लगातार पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। आज की पॉजिटिविटी रेट 4.36% है। रिकवरी रेट 91.5% है। स्थिति लगातार सुधर रही है और मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश में कोरोना पर जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जायेगा।