संविदा बिजली कर्मियों ने सीएम चौहान को याद दिलाया भाजपा का जन संकल्प पत्र 2013, सौंपा ज्ञापन

सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विद्युत संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री को भाजपा का जन संकल्प पत्र 2013 याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जन संकल्प पत्र 2013 में घोषणा करने के बाद भी 9 साल में विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया।

संविदा कर्मचारियों ने कहा कि भाजपा जन संकल्प पत्र 2013 ऊर्जा विभाग के पृष्ठ क्रमांक-33 के बिंदु क्रमांक-6 में चुनाव जीतने के पश्चात् विद्युत विभाग में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने का लिखित संकल्प लिया था। उक्त संकल्प के संबंध में निरंतर फोरम के द्वारा पत्राचार, चिनार पार्क में स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से रैली निकालकर, सड़कों पर झाड़ू लगाकर, भाजपा जन संकल्प पत्र 2013 में लिखित वचन को याद कराया गया था।

इसके अलावा गोविंदपुरा बिजली गेट पर अनेक बार भाजपा जन संकल्प पत्र 2013 में लिखित विद्युत संविदा कर्मियों को नियमित करने के संबंध में धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किए जाते रहे हैं एवं उर्जा मंत्री के माध्यम से आपको (मुख्यमंत्री) ज्ञापन प्रेषित करते हुए भी कई बार मांग की गई है। वर्ष 2013 के पश्चात से ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से, कार्यक्रमों के माध्यम से, पत्रों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जन संकल्प पत्र 2013 स्मरण कराने का प्रयास किया जाता रहा है, किंतु उसके पश्चात भी उक्त संकल्प आज तक लंबित है। इस अवसर पर अखिलेश सेन, सुनील, विनोद, सुकरात, उत्तम, आशीष हरियाली, अजय इंदौरकर, संदीप पाटिल सहित यूनाइटेड फोरम के सदस्य मौजूद रहे।