कोरोना का कहर: एमपी के तीन शहरों में हर रविवार को रहेगा टोटल लॉकाडाउन

Total lockdown will be on March 21 in three cities of MP

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। तीनों शहरों में अगले आदेश तक हर शनिवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन रहेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया कि टोटल लॉकडाउन के साथ ही इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। 

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने से सरकार अब नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है। इंदौर और भोपाल में जिस तरह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वह चिंताजनक है। इंदौर में आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है।  वहीं जबलपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए हैं।