ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन की मांग: अंशधारकों को जल्द मिले वार्षिक लाभांश

जबलपुर ओएफके कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड खमरिया में अपने अंशधारकों को प्रतिवर्ष मई माह के अंत तक लगभग 10% लाभांश वितरित कर देती थी, किंतु इस वर्ष 6 प्रबंधकारिणी सदस्यों के इस्तीफा के चलते सोसायटी भंग हो गई एवं प्रशासक नियुक्त किया गया।

सोसाइटी में प्रशासक नियुक्त हुए लगभग 1 माह से ज्यादा समय हो गया है। सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं अन्य प्रबंधकारिणी सदस्यों द्वारा सोसायटी एवं अंशधारकों की बेहतरी के लिए कुछ प्रस्ताव लाए गए थे, जिन पर 6 प्रबंधकारिणी सदस्य तैयार नहीं हुए।

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने सीएस मार्को जो कि वर्तमान में सोसायटी के प्रशासक हैं, उनसे अंशधारकों के हित में जल्द आमसभा करा कर निम्न मुद्दे पर जल्द कार्रवाई का आग्रह किया है

  • वार्षिक लाभांश 10.5% अभिलंब दिया जाए।
  • लोन सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए।
  • आकस्मिक लोन सीमा 100000 किया जाए।
  • लोन पर ब्याज दर कम किया जाए।
  • गारंटी फंड की राशि कम की जाए।
  • लाभांश वितरण के पश्चात बची शेष राशि को उपहार के रूप में अंशधारकों के बीच बांटा जाए।

यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, राजीव रंजन, महेंद्र रजक, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र रजक, अनुपम भौमिक, राहुल चौबे, राहुल पटेल, जीवन सिंह, संतोष सिंह, अनुज मिश्रा, उदय जसवाल, सुनील खत्री ने अंशधारकों के हित में जल्द कार्य करने का आह्वान किया है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।