निर्वाचन आयोग ने इमरती देवी पर लगाया एक दिन का प्रतिबंध, नहीं कर सकेंगी प्रचार

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं की जुबानी जंग जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश की मंत्री और भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आज 1 नवंबर को एक दिन के लिए प्रदेश में प्रचार-प्रसार करने से प्रतिबंधित कर दिया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मंगलवार 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है, जिसके लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। वहीं आज 1 नवंबर की शाम से प्रचार थम जाएगा।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में प्राप्त अन्य सभी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इमरती देवी के मध्य प्रदेश में कहीं भी 1 नवंबर को एक दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है।