बिजली कंपनी ने संविदा और नियमित कर्मियों के महंगाई भत्ते में किया इजाफा

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्म‍िकों के महंगाई भत्ते में सातवें वेतनमान के अंतर्गत 4 प्रतिशत वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिकों को 1 फरवरी 2023 को वाले वेतन के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इस आदेश के बाद बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो जायेगा।

जारी आदेश के अनुसार कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये कुल 38 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जायेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 1 जनवरी 2023 से अपने संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। अभी संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 20 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो जायेगा।