बिजली कंपनी प्रबंधन हुआ सख्त: हाजिरी रजिस्टर में हर अधिकारी के हस्ताक्षर किये जायें सुनिश्चित

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ऑफिस आकर हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने वाले अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है। कंपनी प्रबंधन ने एक आदेश जारी कर सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि श्रेणी-1 एवं ।। के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

अपने आदेश में कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आता है कि प्रबंध निदेशक कार्यालय अंतर्गत श्रेणी 1 व 2 अधिकारियों के उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर न होने से इन श्रेणी में उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना पूर्णतः अधिकारी एवं अधिकारी के नियंत्रणकर्ता अधिकारी के विवेक पर निर्भर है।

कुछ प्रकरणों में यह देखा गया है कि इन श्रेणी के कुछ अधिकारी बिना अवकाश के कार्यालयीन कार्य हेतु अनुपस्थित रहते है तदैव भी उपस्थिति सुनिश्चित न किये जा सकने से उनका वेतन आहरण/अवकाश संचयन होता रहता है, इससे कार्यालयीन समय की हानि होती है तथा नियमित कार्य करने वाले अन्य अधिकारियों के मनोबल पर विपरीत असर पड़ता है।

अतः उक्त परिपेक्ष्य में निर्देशित किया जाता है कि विभाग प्रमुख अपने मातहत श्रेणी । एवं ।। के अधिकारियों की उपस्थिति पत्रक पर उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा केन्द्रीय स्थापना प्रकोष्ठ द्वारा उपस्थिति अनुसार ही मासिक वेतन का आहरण किया जाए।