मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर बिजली कंपनी करेगी सोलर रूफटाप के शिविरों का आयोजन

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रांतर्गत सोलर रूफटाप के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कंपनी क्षेत्र के सभी जिलों में संभाग स्तर पर 1 से 4 नवंबर तक शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सोलर रूफटाप की अनुदान योजना की जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोलर रूफटांप अनुदान योजना के अंतर्गत 1 से 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत तथा 4 से 10 किलोवाट तक का सोलर प्लांट स्थापित करवाने पर 20 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। सोलर रूफटाप को बढावा देने के लिए 1 नवंबर को बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, पन्ना, 2 नवंबर को जबलपुर शहर एवं ग्रामीण, मण्डला, कटनी, सागर, 3 नवंबर को टीकमगढ, छतरपुर, नरसिंहपुर, दमोह, शहडोल, छिंदवाडा, उमरिया तथा 4 नवंबर को रीवा, सीधी, सतना एवं सिंगरौली जिले के संभागीय कार्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  

मप्र स्थापना दिवस पर ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन को बढावा देने के लिए कंपनी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 100 प्रतिशत सर्टिफिकेशन ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कंपनी क्षेत्र के सभी मीटर रीडर्स को भी मीटर रीडिंग के दौरान उपभोक्ताओं तथा आमजनों से संवाद कर ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुडने के लिए निर्देर्शित किया गया है।