फिर आश्वासन लेकर लौटे बिजली अनुकंपा आश्रित, भारतीय मजदूर संघ ने सीएम चौहान को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल की बिजली कंपनियों में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले गौरव सोनी, सत्यम चौहान ने नीमच आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बिजली कंपनियों में 2000 से 2012 के बीच हुए सामान्य मृत्यु के प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए। इस पर सीएम चौहान ने आश्वासन दिया है कि मैं मामले को दिखवाता हूँ।

संघ ने कहा कि 2000 से 2012 तक विद्युत मण्डल की कंपनियों में जो प्रकरण पेंडिंग है, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु सत्र 2013 में अनुकंपा नियुक्ति नीति में संशोधन करके पॉलिसी बनाई गई थी, उसमें सत्र 2000 से 2012 तक के सामान्य मृत्यु (बीमारी) के प्रकरणों को छोड़ दिया गया था।

नई नीति में केवल एक्सीडेंटल मृत्यु के प्रकरणों में ही अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया है, जबकि 2012 के बाद सामान्य मृत्यु एवं एक्सीडेंटल मृत्यु दोनों ही प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा रही है। अनुकंपा नियुक्ति की नई नीति भेदभाव पूर्ण है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते समय मांग की गई है कि सामान्य प्रकरण में भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए।