आयुध निर्माणी खमरिया में EDSO कानून के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

आयुध निर्माणी खमरिया में आज संघर्ष समिति की ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक), कामगार यूनियन ने सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आवाहन पर आज गुरुवार को विरोध दिवस मनाया और गेट नंबर 7 पर जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि केंद्र की सरकार द्वारा आयुध निर्माणियों का निगमीकरण करने हेतु नया अध्यादेश लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी यदि हड़ताल करता है तो उसे सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इस निर्णय को कठोर मानते हुए हर वर्ग के सभी संस्थानों के कार्मिकों ने इसकी आलोचना की है एवं इस कानून को इस अध्यादेश को वापस लेने के लिए सरकार से मांग की है।

इसी तारतम्य मे आज यूनियन के अरुण दुबे, रामप्रवेश, राकेश शर्मा, आनंद शर्मा, अरनव दासगुप्ता, रुपेश पाठक, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, अमित चौबे, राकेश रंजन, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र चड़ारिया, धर्मेंद्र रजक, शरद अलवाल ने सभी पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।