Friday, April 26, 2024
Homeएमपीएमपी में विद्युत कार्मिकों से मारपीट के मामलों पर ऊर्जा मंत्री ने...

एमपी में विद्युत कार्मिकों से मारपीट के मामलों पर ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश के भिंड एवं नरसिंगपुर की विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संज्ञान लेते हुये गृह मंत्री को पत्र लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश की विद्युत कंपनियों के संगठन मप्र यूनाइटेड फोरम की पहल पर ऊर्जा मंत्री ने गृह मंत्री को प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है।

गृह मंत्री को लिखे अपने पत्र में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भय एवं रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये, ताकि अधिकारी एवं कर्मचारी भयमुक्त वातावरण में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

गौरतलब है कि मप्र यूनाइटेड फोरम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं का कड़ा विरोध किया था। साथ ही सभी से यह भी अपील की है कि राजस्व वसूली के समय किसी भी विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मारपीट की कोई घटना होती है तो तुरंत राजस्व एव कार्य का बहिष्कार करेंगे।

टॉप न्यूज