ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बिजली कर्मियों से अपील: जनता के हित में स्थगित कर दें हड़ताल

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संयुक्त संगठनों के द्वारा 21 जनवरी 2023 से मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की उतरवर्ती कंपनियों में आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की तीन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही थी। 24 जनवरी 2023 को प्रमुख ऊर्जा सचिव से वल्लभ भवन में दो दौर की तकनीकी कर्मचारी संघ प्रतिनिधिमंडल से तीन मांगों को लेकर चर्चा की गई।

इसके अलावा 25 जनवरी को इंदौर के पोलो ग्राउंड के समक्ष धरना स्थल पर उपस्थित शंभूनाथ सिंह, शिव राजपूत, रामसमुझ यादव, रतिपाल यादव, असलम खान, नितिन गावंडे, शंकर यादव को इंदौर सांसद एवं विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया एवं 26 जनवरी 2023 को रात 9 बजे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से संयुक्त संगठन के पदाधिकारी एलके दुबे की वार्ता हुई, जिसमें उनके द्वारा तीन मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही आप की मांग का हल निकाला जावेगा, अभी आप लोग जनता के हित में अपनी हड़ताल स्थगित कर दें।

संयुक्त संगठन के शंभूनाथ सिंह, रामसमुझ यादव, रतिपाल यादव, रामकेवल यादव, असलम खान, हरेंद्र श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, राहुल मालवाय, प्रदीप द्विवेदी, शिवराज राजपूत, नितिन गावंडे, गोपाल भार्गव सभी ने इस पर सहमति देते हुए, फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दी है।