एमपी के हर सरकारी कार्यालय को करनी होगी 10% बिजली की बचत, जारी हुई गाइडलाइन

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 10% बिजली की बचत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय कार्यालयों में बिजली के उपयोग के लिए गाइडलाइन जारी की है।

गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रदेश शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा खपत में कम से कम 10 प्रतिशत विद्युत बचत सुनिश्चित करें। जिसके तहत कार्यालय में जरूरत न होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से स्विच ऑफ करें। कार्यालय से जाते समय समस्त विद्युत उपकरणों को स्विच ऑफ करें। कार्यालयों में सामान्य बल्ब की जगह गुणवत्तायुक्त एलईडी बल्ब का उपयोग करें, जो सामान्य बल्ब अपेक्षा विद्युत की बचत करते हैं एवं अधिक समय तक खराब भी नहीं होते हैं।

इसके अलावा कार्यालयों में दिन के समय कम बल्ब, न्यूनतम आवश्यकतानुसार उपयोग करें। कंप्यूटर में स्क्रीन सेवर का उपयोग न करते हुए स्क्रीन सेवर की जगह ब्लेंक पर सेटिंग करें इससे बिजली की बचत होगी। एयर कंडीशनर को आदर्श तापमान पर सेट करें एवं यदि आवश्यक न हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग न करें।

वहीं कम्प्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, कॉपियर को स्लीप मोड में सेट करें, जिससे विद्युत की बचत होगी। कार्यालय में पंखे को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का उपयोग करें। जरूरत न हो तो पूरे कमरे की बिजली न जलाएं।