MP News: अघोषित बिजली कटौती और जर्जर नहर जैसी बाधाओं के बीच कैसे खेती करे किसान

जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में जबलपुर जिले के किसान प्रतिनिधियों एवं कृषक सेवकों के साथ द्वितीय मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें कृषि व ग्रामीण विकास से सबंधित सभी प्रसाशनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू व कृषि के लिए असमान व अघोषित बिजली कटौती की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराते हुए कृषक प्रतिनिधियों बताया कि किसी क्षेत्र में 6, 7 घंटे बिजली मिल रही है, तो कहीं 3, 4 घंटे। यदि कटौती की ही जानी है, तो सभी क्षेत्रो में बिना भेदभाव सभी जगह एक सी बराबर कटौती की जाए, कही कम कही ज्यादा से रोष व्याप्त होना स्वाभाविक है। ट्रिपिंग की समस्या, बिगड़े तथा ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदले जाने की मांग पर शीघ्र ही बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के निराकरण का आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया।

इसके अलावा पूरे जिले में नहरों की जर्जर हालातों की जानकारी कृषक प्रतिनिधियो द्वारा दी गई और समय रहते प्राथमिकता से शीघ्र ही मरम्मत कराने की मांग की गई, ताकि अंतिम छोर तक किसान सिंचाई हेतु पानी का उपयोग कर सके।

जबलपुर कलेक्टर ने तालाबों के गहरीकारण, जनभागीदारी से नए तालाब, स्टॉप डेम, चेक डैम, निर्माण हेतु सरकार की अमृत सरोवर, पुष्कर सरोवर, जलशक्ति अभियान आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसके प्रस्ताव बनाये जा रहे है, किसान भाइयो से भी उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव व सुझाव आमंत्रित किये। गांव में समितियां बना कर योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखी जायेगी।

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने बताया कि राजस्व की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमे तहसीलदारों के दायित्व तय किये गए हैं। समय सीमा में काम न होने पर उन्हें दंडित भी किया जाएगा। बैठक के अंत मे भारत कृषक समाज के अध्यक्ष केके अग्रवाल द्वारा किसानों की समस्यायों के निराकरण हेतु मासिक बैठक आयोजित करने हेतु कलेक्टर डॉ इलैयाराजा का जिले के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया गया।