बर्दाश्त नहीं कि जाएगी पेट्रोलमैनों के साथ अमानवीयता, WCREU का विरोध प्रदर्शन आज

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों में पेट्रोलमैनों के साथ रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही अमानवीयता के विरोध में पश्चिम मध्य रेलवे एम्प्लाईज यूनियन द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे से जबलपुर में डीआरएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

एम्प्लाईज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने बताया कि पिछले वर्ष जबलपुर मंडल में प्रत्येक 2 किमी बीट में दो पेट्रोलमैन लगाये गये थे। प्रत्येक बीट में चार राउंड लगाने पर मिनिमम 16 किमी की रनिंग होती थी। जबकि भोपाल एवं कोटा मंडल में 2 पेट्रोलमैनों को 2 किमी की बीट में केवल तीन राउंड लगाये जाने के आदेश थे। इस कारण कोटा व भोपाल मंडल मे कुल 12 किमी अधिकतम पेट्रोलिंग करायी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जबलपुर मंडल प्रशासन ने इससे भी आगे बढ़ते हुये सिंगल पेट्रोलमैन के द्वारा 16 किमी पेट्रोलिंग कराये जाने के अमानवीय आदेश दिये हैं। जिसका यूनियन पुरजोर विरोध करती है। इस आदेश से पेट्रोलमैनों की असुरक्षा के कारण रन ओवर की घटनायें बढेगी। साथ ही रेलवे ट्रैक की भी सघन मॉनीटरिंग नहीं हो पायेगी। पूर्व में भी कई पेट्रोलमैन रन ओवर हो चुके हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि जबलपुर मंडल प्रशासन को इनके जान की चिंता नहीं है। इस तुगलकी आदेश की वजह से पेट्रोलमैनों में भारी रोष व्याप्त है। मंडल प्रशासन के इस फरमान के विरोध मे यूनियन द्वारा आज 5 नवंबर गुरूवार को दोपहर 12:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष वटवृक्ष के नीचे द्वार सभा की जायेगी।