बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद भी रोशन मिले घर, विद्युत विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) वृत्त, जबलपुर नीरज कुचया के निर्देशन में कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) संभाग, जबलपुर के अंतर्गत बरगी वितरण केन्द्र के ग्रामों में सघन विद्युत चोरी अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुये कनेक्शनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ग्राम-मंगेली में राकेश, बारेलाल, राजेश, पूरन, चोखेलाल, राजाबाबू, राकेश, सुरेश, महेश, दयाशंकर, मुकेश, रेशमा द्वारा बिना अधिकृत विद्युत कनेक्शन बिजली का उपयोग करते पाया गया। इसी प्रकार चैकिंग के दौरान अनारी सिंह, ग्राम नयागांव (मानेगांव) में 5 किवाॅ का मुर्गी पालन उद्योग में अवैधानिक उपयोग करते पाया गया। बरगी वि.के. के ग्राम-घाट पिपरिया के लक्ष्मी नारायण सिंह द्वारा बिना अस्थाई कनेक्शन लिये निर्माण कार्य में अनाधिकृत रुप से बिजली का उपयोग करते पाया गया।

पाटन (सं./सं.) संभाग के बेलखेड़ा वितरण केन्द्र के अंतर्गत जांच के दौरान बेनी सिंह गौंड़ जिनके विरुद्ध बकाया राशि 94039 रुपये, वेहद सिंह रुपये 93139 रुपये, धनीराम, जयराम, ग्राम-कूड़ा पहाड़ रुपये 57642रुपये ग्राम महगवां के जुगराज जिनके विरुद्ध 74465 रुपये एवं करेसिंह जिनके विरुद्ध 56641 रुपये की बकाया राशि होने के कारण कनेक्शन स्थाई रुप से विच्छेदित किये जा चुके थे। चैकिंग के दौरान अनाधिकृत रुप से विद्युत का उपयोग पुनः करते हुये पाया गया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत प्रकरण/पंचनामा तैयार किये गये तथा नियमानुसार बिलिंग प्रस्तावित की गई। 

नीरज कुचया, अधीक्षण अभियंता (सं./सं. वृत्त) द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में रबी सीजन चल रहा है। रबी सीजन के दौरान कनेक्शनों की सतर्कता एवं ओएंडएम के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक चैकिंग की जा रही है तथा चैकिंग के दौरान अनाधिकृत विद्युत का उपयोग पाये जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत प्रकरण निरंतर बनाये जा रहे हैं।