अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता: टेबल टेनिस में पावर जनरेटिंग, हॉकी में MPPKVVCL और रस्साकसी में MPPMCL ने जीते मैच

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज से अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। आज टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतर्गत खेले गए पहले मैच में एमपी पावर मैनेजमेंट ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 3-2 से पराजित किया। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के अनूप चौहान ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इमरान खान को 11-2, 11-2 अंकों से हराया।

वहीं दूसरे एकल में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शरद बिसेन ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के अनिल अलंग को 11-5, 11-7 अंकों से पराजित कर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर ला दिया। तीसरे एकल में पूर्व क्षेत्र कंपनी के राजेश बिसेन ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के जेएस पसरीचा को आसानी से 11-3, 11-8 से हरा कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन पावर मेनेजमेंट कंपनी के अनूप चौहान व अनिल अलंग ने रिवर्स सिंगल्स में पूर्व क्षेत्र कंपनी के शरद बिसेन व इमरान खान को पराजित कर अपनी टीम को लीग मैच में महत्वपूर्ण अंक दिलवा दिए।

वहीं दूसरे लीग मैच में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को 3-1 अंक से पराजित किया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से महेश बलोदी व सुरेन्द्र इंगले ने अपने मैच जीते वहीं पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से अनूप चौहान ही एकमात्र विजयी होने वाले ख‍िलाड़ी रहे। पावर जनरेटिंग कंपनी ने तीसरे लीग मैच में पूर्व क्षेत्र कंपनी को 3-0 से पराजित कर लीग मैच में अग्रता बना ली।

सिक्स ए साइड हॉकी स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को 2-1 गोल से पराजित किया। दूसरे मैच में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को 4-1 गोल से हराया। पूर्व क्षेत्र कंपनी की ओर से रिचर्ड ने दो और संदेश यादव व राजेश पात्रो ने एक-एक गोल किए। रस्साकसी (टग ऑफ वार) स्पर्धा में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 2-0 से पराजित किया।