संचार के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं: सीजीएम-एचआर नीता राठौर

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन नीता राठौर ने कहा कि संचार वर्तमान में प्रत्येक क्षेत्र में जरूरी तत्व बन गया है। समाज में जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन व पानी जरूरी है, वैसे ही संचार के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। वे आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन एवं शोध विभाग के बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष के विद्यार्थ‍ियों का कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र के अंतर्गत संबोध‍ित कर रही थीं। इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अध‍िकारी पंकज स्वामी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जनसम्पर्क अध‍िकारी केपी श्रीवास्तव व अनुज तिवारी उपस्थि‍त थे।

सीजीएम नीता राठौर ने कहा कि जनसम्पर्क द्वि-पक्षीय प्रक्रि‍या है और इसे संचार विषय का अध्ययन कर रहे विद्यार्थ‍ियों को विशेष रूप से महत्व समझना होगा। उन्होंने कहा कि आज संचार क्षेत्र में बहुआयामी माध्यमों का बहुतायत से उपयोग किया जा रहा है और विद्यार्थ‍ियों को इनका उपयोग करने के तरीके गहनता के साथ सीखने होंगे। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सीजीएम ने विद्यार्थ‍ियों को विद्युत वितरण कंपनी के मैदानी कार्यालयों की कार्य प्रणाली की जानकारी दी।

कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र का संयोजन व समन्वय संचार अध्ययन एवं शोध विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाठक व अति‍थ‍ि व्याख्याता डॉ संजीव श्रीवास्तव कर रहे है। कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र के प्रतिभागी प्रशांत उपाध्याय, अरिन पांडे, तुष्ट‍ि दुबे, गज़ाला सिद्दीकी, शेख रेहान, राज सिंह पटेल, भूपेन्द्र सैनी, सत्यम त्रिपाठी व मुस्कान नायक हैं।