ओएफके जबलपुर में ट्रेड में कन्वर्ट होंगे आईटीआई पास दरबान, यूनियन की बैठक में गरमाया प्रमोशन का मुद्दा

ओएफके जबलपुर में यूनियन की बैठक में अध्यक्षता कर रहे आयुध निर्माणी महाप्रबंधक के समक्ष सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक ने अपने तमाम मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखा, जिसमें खासकर प्रमोशन के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक से निवेदन किया है कि आप हमारे लीडर हैं, आपके साथ सभी यूनियन हैं और जिन कर्मचारियों का इस केस से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें अविलंब प्रमोशन दें, जो कि नियमानुसार भी है। इस पर महाप्रबंधक ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही डीबीडब्ल्यूट्रेड के स्टैग्नेशन को समाप्त करने के लिए अंतिम बैठक 9 तारीख को करने की बात कही। निर्माणी में लगे नए प्लांटों की मरम्मत एवं कार्य  की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए गए। वेस्ट लैंड सीएसडी कैंटीन में कर्मचारियों के लिए भी दिन सुनिश्चित हो के लिए निर्देश दिए गए। दरबानों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है कि जिन्होंने आईटीआई किया है, उन्हें ट्रेड में कन्वर्ट करने एवं स्टोर कीपर के पद को प्रसारित करने के लिए निर्देश दिए गए। निर्माणी में उत्पादन लक्ष्य को देखते हुए मेडिकल के लिए कर्मचारियों को अब डिस्पेंसरी नहीं जाना पड़ेगा मेडिकल मार्च के बाद होंगे ऐसा निर्देश दिया गया। सीएमडी (ड्राइवर) से एसजी बन चुके ड्राइवरों के लिए जांच कर कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा निर्माणी की सड़कों की मरम्मत अति शीघ्र समाप्त कर दी जाएगी ऐसा आश्वासन प्रबंधन से मिला। इंटक, कामगार,लेबर यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ महाप्रबंधक अशोक कुमार, अपर महाप्रबंधक एस सलाथिया, अपर महाप्रबंधक डीके गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी एनडी तिवारी एवं शेखर गजभिए यूनियन के महामंत्री आनंद शर्मा,अमित चौबे, संतोष सिंह के साथ विभिन्न अनुभाग के ओआईसी मौजूद थे।

प्रमोशन से वंचित पात्र कर्मचारियों की बात को विभिन्न मंचों में रखकर उनका हक दिलाने हेतु यूनियन ने रणनीति बनाई है, जिसका आगाज शनिवार को दोपहर 12:30 बजे गेट नंबर 1 से महात्मा गांधी जी को याद करके होगा। कृपया दुष्प्रचार को छोड़कर कर्मचारी हित के लिए आगे आएं एवं अपनी उपस्थिति अवश्य दें, आप सभी आमंत्रित हैं। यूनियन के अखिलेश पटेल,अनुपम भौमिक, राकेश जयसवाल, अनिल गुप्ता, जीजो जेकब, मुकेश पांडे, हृदेश यादव,राजीव रंजन, संतोष सिंह,मो नसीम, धर्मेंद्र रजक, महेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया,राहुल चौबे, तीरथ पटेल, हरि झारिया, उदय जयसवाल, इलियास सौरभ, पंकज गुप्ता, हर्षल, रामबाबू मीणा, ललित जाट ने कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।