किसान से रिश्वत लेते बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर सिटी सर्किल के पुरवा उपसंभाग के जूनियर इंजीनियर लक्ष्मीनारायण पाटिल को एक किसान से 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जूनियर इंजीनियर ने किसान को सिंचाई हेतु पांच हार्सपॉवर का कनेक्शन देने के लिए उक्त रिश्वत मांगी गई थी।

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि तिलवारा घाट शंकर रोड निवासी किसान मूलचंद पिता स्वर्गीय शतानंद पटेल कुशवाहा उम्र 50 वर्ष ने खेती के लिए पांच हार्स पॉवर का परमानेंट कनेक्शन देने के लिए पुरवा उप संभाग गढ़ा टू में आवेदन दिया था। जहां पर फीडर प्रभारी के पद पर पदस्थ जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल कनेक्शन देने में हर दिन टालमटोल करता रहा।

इसके बाद जेई ने किसान से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, लेकिन मामला 13 हजार रुपए में तय हुआ। वहीं किसान ने इस बात की शिकायत  लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी संजय साहू से की। आज मंगलवार को किसान मूलचंद पटेल गढ़ा टू फीडर पहुंचा और जेई लक्ष्मीनारायण पाटिल को 13 हजार रुपए की रिश्वत दी।

जैसे ही किसान ने जेई को रिश्वत की राशि दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरबडे, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही जूनियर इंजीनियर लक्ष्मीनारायण पाटिल कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया।