तप रहे खंभों पर काम कर रहे लाइन कर्मी ताकि उपभोक्ताओं के घरों में निर्बाध चल सकें एसी-कूलर

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत जबलपुर, सागर, रीवा एवं शहडोल संभागों में इन दिनों लगातार तापमान बढ़ रहा है। भीषण गर्मी में भी बिजली कर्मचारी लोहे के खंभे पर चढ़कर 30 से 35 फीट ऊंचाई पर चिलचिलाती धूप में कार्य कर रहे हैं, ताकि अस्पतालों एवं आम बिजली उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली की आपूर्ति की जा सके और ऑपरेशन थिएटर, पंखे, कूलर, एयर कंडिशनर, फ्रिज व अन्य उपयोग के लिए बिजली सुलभ हो सके। 

पिछले चौबीस घंटों में बिजली कंपनी ने लगभग 7.82 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की है। कंपनी द्वारा 1 मई से 17 मई तक 112.83 करोड़ बिजली यूनिट की आपूर्ति की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में 142.98 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई थी। इस वर्ष मई माह में जबलपुर रीजन में 43.05 करोड़ यूनिट,  सागर रीजन में 30.94 करोड़, रीवा रीजन में 32.41 एवं शहडोल रीजन में 6.63 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की जा चुकी है।