मध्य प्रदेश वासियों को कोरोना काल में लगा महंगी बिजली का करंट

कोरोना काल में महंगाई से परेशान आमजन को मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों ने महंगी बिजली के करंट का झटका दिया है।

प्रदेश की एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मप्र विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए विद्युत उत्पादन की लागत में वृद्धि होने का हवाला देते हुए फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) की दर निर्धारित करने को कहा था।

जिसके बाद विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के लिये एफसीए की दर 11 पैसे प्रति यूनिट किये जाने को मंजूरी दे दी है।

इसके बाद मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को खपत की जाने वाली बिजली के लिए प्रति यूनिट 11 पैसे का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।