एमपी: वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, होगी 24,200 नए शिक्षकों की भर्ती, खुलेंगे 9 नये मेडिकल कॉलेज

mp budget 2021

शिवराज सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार सरकार न तो कोई नया कर लगाएगी और न ही पुराने करों में कोई बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने स्कूलों में एक साल में 24,200 नए शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है।

प्रदेश में अगले दो साल में एमबीबीएस की 1235 सीटें बढ़ाई जाएंगी। नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 320 किया जाएगा।

भोपाल और इंदौर को मेट्रो प्रोजेक्ट के लिये 262 करोड़ दिया गया।

भोपाल में पुलिस अस्पताल बनेगा और हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा।

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए मिशन निरामय योजना लागू की जाएगी।

पूर्व से पश्चिम को जोडऩे के लिए नर्मदा एक्सप्रेस-वे का खाका तैयार किया गया है।

नर्मदा एक्सप्रेस-वे के किनारे उद्योग विकसित करने की भी योजना।

इस बार का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का होगा।

भोपाल के गैस पीडि़तों को केंद्रीय पेंशन योजना बंद होने के बाद अब पीडि़तों को राज्य सरकार के स्वयं के स्तर से पेंशन उपलब्ध कराएगी।

किसानों को बगैर ब्याज के ऋण देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।

1 लाख 27 हजार हेक्टेयर की नई सिंचाई परियोजना शुरू की जाएगी।

फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित की जाएगी।

प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे।

9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के लिए पांच आदिवासी बहुल जिलों में ट्रांसपोर्ट सर्विस का नया प्रयोग किया जाएगा।

गांव और शहरों को घर-घर नल के जरिए पानी पहुंचाने के लिए 5962 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।

स्व सहायता समूहों को 4 प्रतिशत पर ब्याज पर ऋण दिया जाएगा, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी रहेगी।

छतरपुर जिले के जटाशंकर में रोप-वे बनेगा।

प्रदेश में 2441 किलोमीटर की नई सड़कें बनाई जाएंगी।

65 नए पुल बनेंगे।

105 रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

220 नए सर्व सुविधायुक्त स्कूल बनाएंगे जाएंगे।

स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए के लोन में ब्याज नहीं लगेगा।

ओंकारेश्वर में विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग पॉवर प्लांट बनाने की योजना प्रस्तावित है।

प्रदेश सरकार अनाज खरीदी के लिए नई योजना लाएगी।

इंदौर-भोपाल सहित जबलपुर में तीन कैंसर हॉस्पिटल स्थापित किए जाएंगे।

भूमाफियाओं के चंगुल से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8,800 करोड़ रुपए मूल्य की 3,300 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है।

प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आवास देने के लिए 24000 भवनों का निर्माण किया जाएगा।

पन्ना में डायमंड म्यूजियम खोला जायेगा।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत नीमच, आगर में 4000 मेगावाट की विद्युत परियोजना प्रस्तावित. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा का 14665 करोड़ रुपए बजट बढ़ाया गया।

उर्जा विभाग को 5728 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

राज्य में आगामी तीन वर्षों में 105 रेलवे क्रॉसिंग पर 105 फुट ओवर ब्रिज बनेंगे।

सीएम राइज योजना के तहत 9200 सर्व सुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना होगी। प्रत्येक बसाहट के 15 किलोमीटर के दायरे में एक सीएम राइज स्कूल होगा। इसके तहत पहले चरण में 350 स्कूलों को बनाया जा रहा है, जिसके लिए इस बजट में 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारम्भ की जाएगी।

65 आदिवासी कन्या विद्यालय खुलेंगे। 2021-22 में 1000 भवन निर्माण होंगे।

एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए हवाई पट्टियां इस्तेमाल होंगी।