दस वर्षों से कार्यरत हैं बिजली संविदा कर्मी, यूनाइटेड फोरम ने सीएम को पत्र लिखकर की नियमित करने की मांग

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर के प्रांतीय संयोजक व्हीकेएस परिहार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र लिखकर मांग की है कि समस्त विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

व्हीकेएस परिहार ने पत्र में लिखा कि यूनाईटेड फोरम लगातार पिछले कई वर्षों से विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अनुभव के आधार पर नियमित करने की मांग करता रहा है। कई राज्यों में संविदा कर्मियों को नियमित किया गया है। साथ ही मप्र के कई विभागों में भी नियमितिकरण किया गया है।

फोरम अनुरोध करता है कि मध्य प्रदेश विद्युत कंपनियों में लगभग 6000 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं, जो निर्धारित भर्ती प्रक्रिया का पालन करते हुये लगभग 10 वर्षों से कार्यरत है एवं उन्हें मैदानी कार्य का पर्याप्त अनुभव है। साथ ही मध्यप्रदेश में 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः सभी संविदा कर्मियों को वर्तमान में रिक्त पदों पर नियमित किया जाना न्यायोचित होगा।