एमपी के कर्मचारियों व पेंशनर्स को डीए को लेकर जल्द मिल सकती है अच्छी खबर

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिये जल्द ही राहत भरी अच्छी खबर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का डीए बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है। अब अंतिम निर्णय सीएम को लेना है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार के कर्मचारी संगठन भी लगातार शिवराज सरकार पर डीए बढ़ाने का दबाव बना रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत डीए मिल रहा है।

प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की डीए में कितनी वृद्धि की जायेगी, फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश सरकार फिलहाल कर्मचारियों एवं पेशनर्स का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है।

वहीं केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 प्रतिशत किये जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी भी 28 प्रतिशत डीए दिये जाने की मांग कर रहे हैं।