आजादी का अमृत महोत्सव: एमपी ट्रांसको ने आयोजित की ड्राइंग व कविता पाठ प्रतियोगिता

देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं के बीच आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में चित्रकला एवं कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में छठवीं से बारहवीं तक के करीब 60 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे जैसी थीम के अलावा देश प्रेम के कथानक पर विभिन्न प्रकार की ड्राइंग-पेंटिंग बनाई तथा कविता पाठ किया।

इस स्पर्धा में 40 छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता के तीन वर्गों प्राइमरी, मिडिल तथा हायर सेकेंडरी वर्ग में हिस्सा लिया, जबकि 20 प्रतिभागियों ने कविता पाठ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को 21 अप्रैल को एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।