आउटसोर्स बिजली कर्मियों के लिए मानव संसाधन नीति बनाने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा MPEBTKS

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जबलपुर डिवीजन के अंतर्गत पिपरिया डीसी खमरिया में बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जनजागरण किया गया। 

जन जागरण सभा में उपस्थित आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि बिजली कर्मचारियों की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए। इसके लिए सभी कर्मचारी 18 दिसंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।

तकनीकी कर्मचारी संघ की मुख्य मांग है कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए मानव संसाधन नीति बनाई जाए, संविदा कर्मचारियों का विद्युत कंपनियों में नियमितीकरण किया जाए और नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जाए।

जन जागरण सभा में तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, आजाद सकवार, सुरेंद्र मेश्राम, जगदीश मेहरा, हरीश सोनी, यासीन सिद्दीकी, सविता फुले, धीरेंद्र दुबे, अमित मिश्रा, राजा रजक, इंद्रजीत चौधरी, शरद रजक, संजय मिश्रा, उमेश यादव आदि उपस्थित थे।