MPPKVVCL: विद्युत विभाग में नियमित भर्ती और अनुकंपा नियुक्ति को लेकर तकनीकी कर्मचारी संघ का हल्ला बोल

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर 2 बजे विद्युत विभाग में नियमित भर्ती, बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति सहित अनेक मांगों को लेकर पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन के नाम सीईजेआर कार्यालय के अधीक्षण अभियंता अशोक निकोसे को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से तकनीकी कर्मचारियों की नियमित भर्ती, विद्युत मंडल में सेवा के दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा आश्रित को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, आउटसोर्स कर्मियों का कंपनी में संविलियन करने की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन के द्वारा अगर ऐसा किया जाता है तो तकनीकी कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा सकता है। कर्मचारियों की कमी होने से उपभोक्ता की शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं होने से हमेशा विवाद की स्थिति बनती रहती है। इस अवसर पर संघ के केएन लोखंडे, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, लखन सिंह राजपूत, अरुण मालवीय, मोहनलाल दुबे, राजकुमार सैनी, असगर खान, अंकित प्रजापति आदि मौजूद रहे।