एमपी के आउटसोर्स कर्मी अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर चलाएंगे ठेकेदार आउटसोर्सिंग छोड़ो अभियान

मानव बल ठेकेदारी प्रथा से पीड़ित मध्यप्रदेश के सभी विभागों, निगमों, उपक्रमों व बिजली कम्पनियों के ढाई लाख आउटसोर्स कर्मचारी आगामी 2 अक्टूबर गाँधी जयंती से अंग्रेजों भारत छोड़ों की तर्ज पर प्रदेश में ठेकेदारों आउटसोर्सिंग छोड़ो अभियान चलायेगें। यह घोषणा आउटसोर्स संयुक्त संघर्ष मोर्चे के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं वासुदेव शर्मा ने की।

मनोज भार्गव के अनुसार प्रदेश के हर नगर में गाँधी जयंती का दिन नव संकल्प दिवस के रूप में मनाकर गाँधी प्रतिमा के सामने ठेकेदारी भगाओ, गाँधीवाद लाओ और विभागों से सीधे वेतन दिलाओ की सामूहिक प्रार्थना करेंगे और गाँधी जी से विनती करेगे कि वह सरकार को यह सदबुद्धि दें कि वह सभी विभागों को मानव बल ठेकेदारी की गुलामी की जंजीरों के मुक्त करे। इस शांति पूर्ण अभियान के बाद सभी कलेक्टर व जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जायेगें।