नियमित होंगे एमपी के पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक, सरकार ने की समिति गठित

मध्य प्रदेश के पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने घोषणा कि है कि सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को जल्द सातवां वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों के नियमितीकरण एवं संविलियन के लिए सरकार ने समिति गठित की है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि 3 मार्च को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के सातवें वेतनमान को लेकर चर्चा होगी। ट्विटर पर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए लिखा कि 3 मार्च को होगी विभाग की बैठक, पंचायत सचिवों और ग्राम रोज़गार सहायकों को जल्द मिलेगा 7 वां वेतनमान…।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने लिखा कि 3 मार्च को होगी विभाग की बैठक, पंचायत सचिवों और ग्राम रोज़गार सहायकों को जल्द मिलेगा 7 वां वेतनमान। ग्राम रोजगार सहायकों को नियमित करने के लिए समिति गठित की गई है। ग्राम पंचायत सचिवों की अनुकंपा नियुक्ति जल्द होगी! जल्द ग्राम पंचायत सचिवों के ख़ाली पद भरे जाएंगेl नियमितीकरण, संविलियन, क्रमोन्नति तथा पदोन्नति पर निर्णय लिया जाएगा।