मध्य प्रदेश जबलपुर में पूरी हुई वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया, पढें किस वार्ड की क्या रही स्थिति September 30, 2020 TwitterWhatsAppFacebookKooCopy URL मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगर निगम चुनाव के पूर्व 79 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया मानस भवन में पूरी की गई। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विधायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।