बिजली कंपनी प्रबंधन ने MPEBTKS को दिया आश्वासन, जल्द होगी ब्लैक लिस्टेड आउटसोर्स कर्मियों की वापसी

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन नीता राठौर के द्वारा बिजली कर्मियों की मांगों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शक्ति भवन में बिजली कर्मियों की तीन मांगों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स कर्मियों का संविलियन कर उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए मानव संसाधन नीति बनाई जावे। संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे तथा नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जावे। 

बैठक में संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत 367 आउटसोर्स कर्मियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, वहीं कंपनी प्रबंधन का कहना था कि हमने सिर्फ 104 आउटसोर्स कर्मियों को ब्लैक लिस्टेड किया है, साथ ही प्रबंधन ने आउटसोर्स कर्मियों शीघ्र वापस कंपनी में रखने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा प्रबंधन ने कहा कि शीघ्र ही संविदा कर्मियों का अनुबंध बढ़ाया जावेगा। संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की कार्यवाही शासन स्तर पर की जावेगी। वहीं नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट हेतु शासन के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में पूर्व क्षेत्र कंपनी की ओर से नीता राठौर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन, एसके गिरिया महाप्रबंधक प्रशासन, आशीष शुक्ला महाप्रबंधक स्थापना, आनंद नायक लेखा अधिकारी, घनश्याम पांडे मैनेजर एचआर, रिचा तिवारी मैनेजर एचआर, संघ की ओर से हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, अरुण ठाकुर, यतीश मरावी, सतीश साहू आदि उपस्थित थे।