बिजली अधिकारी और स्टाफ पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों पर कार्यवाही न होने से आक्रोश

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिटी सर्किल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नरसिंहपुर सर्किल के साईंखेड़ा डीसी के केंद्र प्रभारी राकेश सिंह एवं विद्युत कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के पश्चात एफआईआर होने के बावजूद भी कार्यवाही ना होने पर समस्त कर्मचारियों द्वारा सप्लाई संबंधित कार्य को छोड़कर अन्य कार्य करने हेतु असमर्थता जताते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटना हमारे साथ भी घटित हो सकती है, इसका जिम्मेदार कौन होगा।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को साईंखेड़ा डीसी के एई राकेश सिंह और सहायक स्टाफ पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसकी रिपोर्ट बमुश्किल नरसिंहपुर कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद साईंखेड़ा थाने में दर्ज की गई थी।

इसके बाद एई और उनके स्टाफ के साथ मारपीट के आरोपियों पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिटी सर्किल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस घटना को लेकर विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों में खासा आक्रोश है। वहीं बताया जा रहा है कि मंगलवार को नरसिंहपुर सर्किल कार्यालय में जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।