एमपी में लगेगा पम्पड वॉटर स्टोरेज आधारित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र, सीएम चौहान ने किया मॉडल का अवलोकन

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के गांधी सागर डैम के समीप पम्पड वॉटर स्टोरेज पर आधारित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगाया जायेगा। इस परियोजना में हैदराबाद का ग्रीनको समूह 7200 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ऊर्जा उत्पादन संयंत्र के मॉडल का अवलोकन किया। यह मॉडल हैदराबाद के ग्रीनको समूह द्वारा तैयार किया गया है। मॉडल में नीमच जिले के गांधी सागर डैम के समीप 1440 मेगावाट ऊर्जा क्षमता के पम्पड वॉटर स्टोरेज पर आधारित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगाने की कार्य-योजना दर्शायी गई है।

कुल 7200 करोड़ रूपये के निवेश की इस परियोजना से निर्माण अवधि में लगभग 4 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा और परियोजना संचालन के दौरान 500 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।