जारी हुए एमपी कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा के परिणाम, छात्राएं रहीं अव्वल

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने आज भोपाल स्थित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में आयोजित परीक्षाफल उद्घोषणा कार्यक्रम में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। शिक्षा मंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दूसरा अवसर दिया जायेगा और जून माह में उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षाएँ आयोजित की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था देने की ओर आगे बढ़ने के लिए कक्षा 5वीं एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएँ ली गई हैं। हमारा प्रयास बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एवं सीखने के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर की वस्तुस्थिति के सर्वाधिक आंकड़े विश्लेषण करने में प्रदेश देश में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के बेटे बेटियाँ अब कमजोर नहीं रह गए हैं, ये बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से साफतौर पर स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने इतने बड़े काम को विभागीय स्तर पर पारदर्शी तरीक़े से सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के सभी सहयोगियों को बधाई भी दी।

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वी के परीक्षा परिणामों के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। धनराजू एस ने बताया कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 87.27 प्रतिशत एवं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 प्रतिशत रहा है। कक्षा 5वीं में 84.3 प्रतिशत छात्राएं एवं 80.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 8वी में 78.9 प्रतिशत छात्राएँ एवं 73.5 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः शहडोल, जबलपुर, इंदौर, चंबल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, उज्जैन एवं सागर रहे। कक्षा 5वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, अलीराजपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, झाबुआ, मुरैना एवं बड़वानी रहे। वहीं कक्षा 8वीं के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः चंबल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, उज्जैन एवं सागर रहे। कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, अनूपपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दतिया एवं बुरहानपुर रहे।

धनराजू एस ने बताया कि विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx एवं http://rskmp1.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।