Friday, March 29, 2024
Homeएमपीशिवराज सरकार का बड़ा फैसला: मध्य प्रदेश में अब सप्ताह में दो...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला: मध्य प्रदेश में अब सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में अब सभी शहरी इलाकों में दो दिन लॉकडाउन रहेगा। सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के सभी शहरों में शनिवार और रविवार दो दिन लॉकडाउन रहेगा।

पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा, जो शनिवार, रविवार से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा। सीएम शिवराज ने कहा हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं। उसे भी बंद किया जाएगा। मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है।

इसके अलावा राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी शहरों में संडे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. सभी सरकारी दफ्तर अगले 3 महीने तक सप्ताह में केवल 5 दिन ही खुलेंगे। इस दौरान इनकी टाईमिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी।

वहीं शनिवार और रविवार दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में आज गुरुवार से अगले आदेश तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। छिंदवाड़ा जिले में रात 8 बजे से अगले 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।

टॉप न्यूज