ओएफके कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए कर्मचारी यूनियन ने दिया सुझाव, सीएमडी ने दिया आश्वासन

ऑर्डनेंस फैक्टरी खमरिया जबलपुर के सीएमडी के साथ में हुई बैठक में अरुण दुबे उपाध्यक्ष आईएनडीडब्ल्यूएफ, जेसीएम-2 सदस्य ने रुके हुए प्रमोशन को लेकर सीएमडी को सुझाव दिया गया की अंडरटेकिंग लेकर प्रमोशन दिया जा सकता है, नए रेट से पीस वर्क देने की एवं ओटी बोनस के एरियर्स के भुगतान की बात को श्री दुबे जी द्वारा उठाया गया।

जिसके जवाब में सीएमडी श्री रविकांत ने सकारात्मक आश्वासन दिया है, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक द्वारा कर्मचारियों की कुछ विशिष्ट मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें प्रमुखता से मांग की है कि कोर्ट केस के नाम पर कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगाई गई रोक को समाप्त किया जाए।

इसके अलावा ज्ञापन में डीबीडब्ल्यू ट्रेड के कर्मचारियों के प्रमोशन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाया चार्जमैन केमिकल की संख्या बढ़ाना, अनुभागों में मानव संसाधन योग्यता के अनुरूप पदस्थ करना, अस्पताल एवं स्कूल को निर्माणी खमरिया के अधीन रखा जाना, सभी फोरम जैसे जेसीएम, एलपीसी एवं अन्य को पुन: पूर्ण अधिकार के साथ चालू करना, निर्माणी स्तर से लेकर एमआईएल तक श्रम संगठनों की नियमित बैठक की व्यवस्था करना जैसे मुद्दे शामिल किए गए हैं।

सभी मुद्दों पर सीएमडी ने सकारात्मक जवाब देते हुए यूनियन को आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों के हित में  ज्यादा से ज्यादा निर्णय लिए जाएंगे। आनंद शर्मा महामंत्री सुकयू, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, हृदेश यादव, राजीव रंजन, अनिल गुप्ता, महेंद्र रजक, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र रजक, जीजो जेकब, राहुल चौबे, जीवन सिंह, महबूब खान, रामबाबू एवं अन्य ने ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की है।