जबलपुर में सोमवार से बदल जायेगा दवा दुकानों के खुलने व बंद होने का समय

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण घातक होता जा रहा है। शहर में लगातार नए मामले सामने आने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार को पार कर चुकी है।

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि शहर में सभी दवा व्यवसायी शाम को 6 बजे अपने मेडिकल स्टोर बंद कर देंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर भटीजा ने बताया कि दवा व्यवसायियों की बैठक में तय हुआ है कि जबलपुर जिले के समस्त फुटकर दवा विक्रेता सोमवार 14 सितंबर से अपने प्रतिष्ठान प्रात: 9 बजे से साय 6 बजे तक ही खोलेंगे। शाम 6 बजे सभी फुटकर दवा प्रतिष्ठान बंद कर दी जाएंगी। हालांकि बैठक में हुए निर्णय के अनुसार अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स के भीतर संचालित की जाने वाली दवा दुकानें इसमें शामिल नहीं रहेगी। यह दुकाने अति आवश्यक सेवाओं हेतु निरंतर संचालित होती रहेगी।

इसके अलावा जबलपुर जिले के सभी थोक दवा विक्रेता प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपने प्रतिष्ठान संचालित करेंगे। वहीं समस्त फुटकर दवा विक्रेता अति आवश्यक सेवाओं हेतु अपनी दुकान के बाहर अपना नाम एवं अपना मोबाइल नंबर लिखेंगे, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी आम नागरिक को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।