मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की तीन ताप विद्युत इकाईयों ने अर्जित किया शत-प्रतिशत पीएलएफ

मध्यप्रदेश में सतत् रूप से बिजली की बढ़ती मांग को दृष्ट‍िगत रखते हुए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृह पिछले तीन दिनों से 4000 मेगावाट से ऊपर विद्युत उत्पादन कर रहे हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी की वर्तमान में बारह कार्यरत ताप विद्युत इकाईयां निरंतर विद्युत उत्पादन कर रही हैं।

इस दौरान पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक पांच और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट की इकाई क्रमांक दस व ग्यारह ने 100 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) अर्जित किया।

प्रदेश के ताप व जल विद्युत गृहों में बिजली उत्पादन

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने जानकारी दी कि 2 दिसंबर को जब प्रदेश में बिजली की सर्वाध‍िक मांग 16085 मेगावाट के शीर्षस्थ स्तर पर पहुंची तब पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों के द्वारा अध‍िकतम 4015 मेगावाट व जल विद्युत गृहों द्वारा 440 मेगावाट बिजली उत्पादन किया गया।

वहीं 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में विद्युत की मांग 15733 मेगावाट दर्ज हुई उस दौरान मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों का अध‍िकतम उत्पादन 4039 मेगावाट व जल विद्युत गृहों का उत्पादन 430 मेगावाट रहा। इसके अलावा गत दिवस 4 दिसंबर को प्रदेश में जब बिजली की मांग 15837 मेगावाट रही, उस दौरान अध‍िकतम ताप विद्युत उत्पादन 4007 मेगावाट व जल विद्युत उत्पादन 365 मेगावाट रहा। प्रदेश में विद्युत की बढ़ती मांग को देखते हुए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा ताप विद्युत उत्पादन इकाईयों से अध‍िकतम विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।