एमपी जेनको की तीन इकाईयों ने 100 प्रतिशत से ज्यादा पीएलएफ अर्जित करने का बनाया रिकार्ड

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की दो इकाईयों ने फरवरी 2023 में शतप्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व प्लांट अवेलेब‍िल‍िट‍ी फेक्टर (पीएएफ) अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों के लिए बधाई दी है।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने फरवरी 2023 में 142 म‍िल‍ियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया। माह फरवरी 2023 में इकाई का पीएलएफ 100.7 प्रतिशत व पीएएफ 101 प्रतिशत रहा। पिछले तीन वर्षों में यह इकाई की अभी तक की माहवार में सर्वाध‍िक पीएलएफ रहा है। इस इकाई की फरवरी 2023 में ऑक्जलरी खपत 8.85 प्रतिशत और व‍िश‍िष्ट तेल खपत शून्य रही। यह इकाई 9 सितंबर 2009 को क्रि‍याशील हुई थी।

पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने माह फरवरी 2023 में कुल 338.3 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इन दोनों इकाईयों का पीएलएफ 100.7 व पीएएफ 101.6 प्रतिशत रहा। विद्युत गृह क्रमांक चार की इन इकाईयों की स्थापना वर्ष से अभी तक का फरवरी माह का सर्वाध‍िक बिजली उत्पादन है। इकाई क्रमांक 10 का पीएलएफ 100.64 व इकाई क्रमांक 11 का पीएलएफ 100.72 प्रतिशत रहा। इकाईयों की 7.55 प्रतिशत ऑक्जलरी खपत अभी तक निम्नतम है। इकाई क्रमांक 10 18 अगस्त 2013 को एवं इकाई क्रमांक 11 16 मार्च 2014 को क्रि‍याशील हुई थी।