एमपी के दो राष्ट्रीय उद्यानों में जल्द ही पर्यटक ले सकेंगे एयर सफारी का लुत्फ

मध्य प्रदेश के दो राष्ट्रीय उद्यानों में जल्द ही पर्यटक एयर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज सोमवार को प्रदेश के दो राष्ट्रीय उद्यानों कान्हा और बांधवगढ़ में एयर सफारी प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत उद्यमी मनीष सैनी ने भेंट की।

निजी एयरो स्पोर्ट्स एण्ड एडवेंचर्स कम्पनी के सीईओ मनीष सैनी ने मुख्यमंत्री चौहान को जानकारी दी कि प्रदेश के दो राष्ट्रीय उद्यानों में पहली बार एयर सफारी की योजना क्रियान्वित होगी। इसके लिए 2 से 14 सीटर के एयर क्रॉफ्ट उपयोग में लिए जाएंगे, जिनका निर्माण भी मध्यप्रदेश में हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। विमानन विभाग के सहयोग से आगामी दो माह में इसकी शुरूआत की योजना है। साथ ही प्रथम स्पोर्ट्स एयर क्रॉफ्ट एयर शो पर भी विचार किया जा रहा है।

सीएम चौहान ने इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोविड की लहर थमते ही पर्यटन की गतिविधियों का विस्तार होगा और तब बांधवगढ़ नेशनल पार्क एवं कान्हा नेशनल पार्क के भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक हवाई पर्यटन का लुत्फ भी ले सकेंगे। सीएम चौहान को एयर सफारी सेवा के शुभारंभ के लिए मनीष सैनी ने आमंत्रण भी दिया।