एमपी में इज़राइल की अत्याधुनिक तकनीक से होगा सब्जी उत्पादन, हरदा में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि फल एवं सब्जी उत्पादन के लिये इज़राइल की अत्याधुनिक उन्नत तकनीक का उपयोग किया जायेगा। इज़राइल के सहयोग से हरदा जिले के बोड़गाँव में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने इसके लिये बोड़गाँव में 35.341 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिये इज़राइली दल द्वारा पूर्व में जिले का भ्रमण किया जा चुका है। इसकी स्थापना से कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में जिले के किसानों को उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी सहज उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इज़राइल के सहयोग से छिंदवाड़ा एवं मुरैना जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये गये हैं।

कृषि मंत्री ने भारत और इज़राइल की मित्रता के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हरदा में बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये इज़राइल दूतावास के कृषि विशेषज्ञ, नीति सलाहकार का आभार माना। उन्होंने इसकी स्थापना से लाभान्वित होने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई दी। कृषि मंत्री ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की अत्याधुनिक तकनीक की मदद से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।