सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट जबलपुर के चुनाव में मजदूर संघ का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत सीनियर रेलवे इस्टीट्यूट जबलपुर में हुये चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पूरे पैनल ने गाय चुनाव चिन्ह पर बड़ी सफलता हासिल करते हुये निर्विरोध प्रचंड जीत हासिल की।

संघ प्रवक्ता व कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के मार्गदर्शन व महामंत्री अशोक शर्मा के कुशल नेतृत्व में नियोजित किये गये, उक्त चुनाव में विरोधी संगठन ने घुटने टेकते हुये अपने प्रत्याशी खड़े ही नहीं किये।

जिससे साबित हुआ कि जनसमर्थन वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर के साथ में है और इसी कारण से सम्भवताः अपनी हार सुनिश्चित देखते हुये चुनावी मैदान से विरोधी भाग खड़े हुए तथा उसने उक्त चुनाव के लिए प्रत्याशी तक नहीं उतारे।

जिससे अन्ततः सीनियर डीपीओ ने सक्षम अधिकारी की स्वीकृति उपरांत डब्ल्यूसीआरएमएस का 9 सदस्यीय पैनल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। निर्विरोध निर्वाचित हुए पैनल में सचिव, कोषाध्यक्ष तथा 7 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।

सचिव के पद पर डीपी अगवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर संदीप श्रोती व श्यामाराम बाउरी, लोको पायलट जबलपुर, शिशिर कुमार श्रीवास्तव, लोको पायलट, रोशन सिंह यादव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक आकाश अग्रवाल, डिप्टी सीटीआई, ओमप्रकाश चौकसे, सीनियर केशियर, संजय कुमार चौधरी, कार्यालय अधीक्षक, अजय कुमार तिवारी, सीनियर एसओ एकांउट, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित विजय घोषित किये गये।

गौरतलब है वर्षों से रेल मजदूर संघ ही सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव जीतता आ रहा है, इस सिलसिले को बरकरार रखते हुये डब्ल्यूसीआरएमएस ने पुनः रेल कर्मियो का विश्वास जीता है।

इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में संघ कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर रेल कर्मियो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा, महिला महामंत्री सविता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।